7 अच्छी क्वालिटी के सस्ते हैडफ़ोन | Best Headphones in Budget

सस्ते हैडफ़ोन बजट में (Cheap, Best Headphones in Budget, Best Headphones in Hindi)

best-headphones-in-budget-in-hindi
Best Headphones in Budget

हेडफोन एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस होती है। यह एक स्पीकर की तरह काम करता है। हेडफोन का इस्तेमाल कंप्यूटर, स्मार्टफोन, MP3 प्लेयर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कनेक्ट करके या प्लग करके किया जाता है।

हेडफोन का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति दूसरों को परेशान किए बिना किसी भी ऑडियो को सुन सकता है। आज के समय में तो लगभग सभी लोग हेडफोन का इस्तेमाल करते ही हैं।

हेडफोन का इस्तेमाल कॉल सेंटर जैसी जगह पर अधिक होता है या फिर जिम में व्यायाम करते हुए भी हेडफोन का यूज किया जाता है।

शुरुआत के हेडफोन काफी भारी होते थे लेकिन आज के समय में बने हुए हेड फोन ,काफी हल्के हैं और इन्हें आसानी से कहीं भी लेकर जाया जा सकता है।

सभी के बजट में आने वाले 7 हेडफोंस (Best Headphones in Budget)

आज के समय में हेडफोन की काफी मांग होती है क्योंकि हेडफोन के द्वारा आप किसी को परेशान किए बिना किसी से बात भी कर सकते हैं ,म्यूजिक भी सुन सकते हैं और अपना काम भी कर सकते हैं।
इसलिए हेडफोन की मांग को देखते हुए बहुत सी कंपनियों ने अपने बेस्ट प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च किए हैं जो वाकई काफी अच्छे हैं। हम आपको उनमें से कुछ हेडफोंस बारे में जानकारी देंगे –

1. Sony वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन

यह हेडफोन बहुत अच्छी क्वालिटी का है। इन दिनों इस हेडफोन की काफी मांग है। यह हेडफोन वायरलेस हेडफोन होते हैं और लोगों द्वारा इन्हें खास पसंद किया जाता है।

और इन हेडफोन की एक खासियत यह भी है कि कि इन्हें स्मार्टफोन या लैपटॉप से बिना वायर के केवल ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है और इसकी रेंज भी 10 मीटर तक होती है।

इस ब्लूटूथ हेड फोन की बैटरी को मोबाइल की तरह चार्ज करना पड़ता है। इसकी बैटरी की लाइव 6 से 7 घंटे होती है। यदि आप कोई हेडफोन खरीदना चाहते हैं तो इस हेडफोन को जरूर ट्राई करना।

मार्केट में इन हेडफोन की कीमत 1000 से 50,000 तक है। इसलिए आप अपने बजट का ध्यान रखते हुए किसी भी रेंज में इसको खरीद सकते हैं।

👉 यह भी पढ़े : 5 बजट में आने वाले Earphones

2. Sony MDR-XB 450 AP वायर्ड हेडफोन

इस प्रकार के हेडफोन का डिजाइन काफी अलग होता है। इन हेडफोन को भारी और अच्छा बास देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस हेडफोन में एक कुंडा डिजाइन है जो इसे पोर्टेबल और चारों ओर ले जाने में आसान बनाता है। यह आपके बजट में आने वाला एक अच्छा प्रोडक्ट है।

सोनी हेडफोन में एक रिमोट और माइक भी है। जिससे आप इसके साथ कॉल कर सकते हैं।
इस तरह के हेडफोन को आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि से कनेक्ट कर सकते हैं। मार्केट में इस तरह के हेडफोन की कीमत ₹2480 है।

आप चाहे तो इसे खरीद सकते हैं और इसका इस्तेमाल करके देख सकते हैं तभी आपको इसकी क्वालिटी का पता चलेगा।

3. Boat rockerz 450 हेडफोन

इस तरह के हेडफोंस का डिजाइन काफी आरामदायक और हल्का होता है। जो यूजर्स को काफी अच्छा लगता है। इस तरह के हेडफोन 4 star rating के साथ आते हैं। इस हेडफोन की कंपनी यूजर्स को 15 दिनों का प्लेबैक टाइम देती है।

इस तरह के हेडफोन में 40 mm driver होता है जो अच्छी ऑडियो देता है। इस तरह के हेडफोन का बेस काफी लाउड होता है।

इस तरह के हेडफोन 1000 की रेंज में आ जाते हैं। यदि आप कोई हेडफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसकी कीमत बहुत ही कम है।

4. boat baseheads 900 हेडफोन

इस तरह के हेडफोन का डिजाइन काफी हल्का होता है जिसको कहीं भी ले जाना आसान होता है।
इस तरह के हेडफोन में एक संतुलित ध्वनि होती है जो अनुभव के लिए 40mm नियोडिमियम ड्राइवरों से लैस है। इन हेडफोन के साथ यूजर्स को पंछी बास भी मिलता है।

इस प्रकार के हेड फोन में एक माइक भी होता है जिससे आप किसी की कॉल भी रिसीव कर सकते हैं। इस तरह के हेडफोन को आप अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन आदि से कनेक्ट कर सकते हैं।

और आप इसको अपने पॉकेट में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। इसीलिए यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। और इसकी कॉस्ट की बात करें तो यह अमेजॉन पर 599 में मिल जाएंगे, जो एकदम आपके बजट में हो सकता है।

5. Sony MDR-ZX 110 a वायर्ड हेडफोन

यह हेडफोन सोनी ब्रांड का एक बेहतर और किफायती हेडफोन है। इसकी साउंड क्वालिटी दमदार है। इस हेडफोन में ढेरों शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। इस तरह के हेडफोन में 30mm के डायनामिक डाइवोर्स होते हैं। जिनके कारण यूजर्स को क्लियर साउंड मिलती है। इस प्रकार के हेडफोन को अधिक स्पेस की जरूरत नहीं होती क्योंकि यह फोल्डेबल डिजाइन के होते हैं।

यह हेडफोन इतने आरामदायक होते हैं कि इन्हें घंटों तक कानों पर लगाए रखने से भी कंफर्ट महसूस होता है। इनकी कीमत की बात करें तो यह हेडफोन आपको अमेजॉन पर ₹799में मिल जाएंगे।

 👉 यह भी पढ़े > मोबाइल से डिलीट फोटो 5 मिनट में ऐसे कर सकते है रिकवर

6. JBL inspire 300 हेडफोन

जेबीएल कंपनी भारत में एक जानी मानी कंपनी है, जो अपने प्रोडक्ट की अच्छी क्वालिटी के लिए पहचानी जाती है। इस कंपनी के यह हेडफोन काफी अच्छे होते हैं। यह हेडफोन आपको कई कलर में उपलब्ध हो जाएंगे।
इस प्रकार के हेड फोन में इन बिल्टमाइक और एक बटन लगा होता है। इन हेडफोन की साउंड क्वालिटी भी काफी बेहतरीन है। यह हेडफोन बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस तरह के हेडफोन को आप ऑनलाइन भी मंगा सकते हो।
यह हेडफोन आपको 15 00 रुपए में किसी भी मोबाइल स्टोर पर मिल जाएंगे।

7. boult audio thunder ब्लूटूथ हेडफोंस

इस तरह के हेडफोन40mm ड्राइवर के साथ पैक किए जाते हैं। इन हेडफोन में एक्स्ट्रा बेस होता है और इन हेडफोन की साउंड क्वालिटी एकदम क्लियर होती है। यदि आप पूरा दिन भी इन हेडफोन को लगाते हैं तो भी आपके कानों में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती क्योंकि इन हेडफोन को बनाने में यूजर्स के कंफर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है।

अमेजॉन पर , इस प्रकार के हेडफोन के लिए 10 घंटे का प्ले टाइम और 48 घंटे का स्टैबाय टाइम दिया गया है। ग्राहक इन हेडफोन को अमेजॉन से 1199 रुपए में खरीद सकते हैं।

आज हमने क्या जाना?

आज हमने बजट में आने बाले कुछ हैडफ़ोन (Best Headphones in Budget) के बारे में जाना। हम आशा करते है आपको यह पोस्ट बेहद पसंद आई होगी।

👉 सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले आर्टिकल

Leave a Comment