Free में वीडियो एडिट करने के 7 Apps जो छुपाये गए | Best Video Editing Apps for Mobile in Hindi

बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्स (Video Editing Apps for Mobile in Hindi) वीडियो एडिटिंग ऐप डाउनलोड, वीडियो एडिट करने वाला ऐप (Top Free Video Editing Apps Download in Hindi)

best-Video-Editing-Apps-for-Mobile-in-Hindi
बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्स – Best Video Editing Apps for Mobile in Hindi

इस इंटरनेट युग में वीडियो फॉरमैट दुनिया का सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाला कंटेंट माध्यम बन गया है। अब लोग ब्लॉग ना पढ़कर वीडियो देखना अधिक पसंद करते हैं। ऐसे बहुत सारे वीडियो क्रिएटर है, जिन्होंने यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर अपना चैनल बनाया हुआ है तथा अच्छी कमाई कर रहे हैं। आप भी वीडियो बनाकर किसी भी वीडियो प्लेटफार्म पर डाल सकते हैं तथा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

कोई भी व्यक्ति हमारे द्वारा बनाई गई वीडियो तब पसंद करता है जब उसकी एडिटिंग अच्छी प्रकार से की गई हो। खराब की हुई एडिटिंग, अच्छी वीडियो को भी खराब बना देती है। इसलिए यह जरूरी है कि हम किसी अच्छे वीडियो एडिटिंग एप से अपनी वीडियो को एडिट करें, जिससे लोग अधिक से अधिक हमारा कंटेंट पसंद करे।

आज हम बात करने वाले हैं मोबाइल के लिए कुछ ऐसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्स के बारे में जिन्हें इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इन वीडियो एडिटर्स को आप अपने मोबाइल पर उपयोग करके आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं। आइए जानते हैं 7 बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन के बारे में –

फ्री में वीडियो एडिट करने वाला ऐप (Best Video Editing Apps for Mobile in Hindi)

इन्टरनेट पर बहुत बड़ी तादाद में विडियो एडिटर्स एप्स मौजूद है लेकिन यह जरुरी है कि हम सबसे बेस्ट चुने। किसी भी व्यक्ति को जो अभी विडियो एडिट करना शुरू ही कर रहा है उसे किसी भी एप को यूही विडियो एडिट करने के लिए डाउनलोड कर लेना चाहिए। कुछ एडिटर्स का इस्तेमाल करके विडियो को एडिट करना बहुत ही मुश्किल होता है, यदि आपको इसका अनुभव नहीं है तो आप विडियो एडिट करने से नफरत ही करोगे।

आपको विडियो एडिट करने से नफरत ना हो तथा यह काम मुशिकल न लगे, इसके लिए हम ऐसी एप्स के बारे में बता रहे है जिनसे विडियो को आसानी से एडिट किया जा सकता है। आइये जानते है बेस्ट विडियो एडिटिंग एप्स के बारे में –

1. KineMaster

ऐसी कई वीडियो एडिटिंग एप्स है जिनकी सहायता से आसानी से वीडियो को एडिट किया जा सकता है। लेकिन KineMaster ऐप लोगों का सबसे पसंदीदा बना हुआ है, यह ऐप उन लोगों के लिए भी बहुत अच्छा है जिन्हें वीडियो एडिटिंग करने का कोई अनुभव नहीं है। यदि आप अपनी पहली वीडियो एडिट करने जा रहे हैं तो काइन मास्टर से यह बहुत आसान होने वाला है।

काइन मास्टर में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे और सभी वीडियो एडिटिंग एप से बेहतर बनाते हैं। KineMaster हमें दो प्रारूप में मिलता है इसका एक वर्जन फ्री है तथा दुसरे वर्जन के लिए हमें पैसे देने पड़ते हैं।

यदि अभी आप वीडियो बनाने की शुरुआत ही कर रहे हैं तो आप काइन मास्टर का फ्री वर्जन ही इस्तेमाल कीजिए। इस ऐप के फ्री वर्जन में भी आपको बहुत बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।

एप्लीकेशन का नाम KineMaster – Video Editor
कुल डाउनलोड 10 करोड़ से अधिक
एप्लीकेशन का कुल साइज़ 70 MB
विकसित करने वाला देश दक्षिण कोरिया
विडियो एडिटर डाउनलोड लिंक Click Here

KineMaster Video Editing Apps की विशेषताए (Features) –

काइन मास्टर वीडियो एडिटिंग ऐप में बहुत बढ़िया फीचर मौजूद है, जो इस प्रकार है –

  • इसमें हम वीडियो की स्पीड को आसानी से मैनेज कर सकते हैं वीडियो की स्पीड बढ़ाई जा सकती है तथा कम की जा सकती हैं।
  • इस ऐप में वीडियो इमेज टैग स्टीकर इफेक्ट आदि को एक साथ बहुत ही सुगमता से लगाया जा सकता है।
  • एप्स में आपको फ्री म्यूजिक फ्री स्टिकर तथा फ्री में वीडियो के स्टेप्स डाउनलोड करने के लिए भी दिए जाते हैं।
  • काइन मास्टर वीडियो एडिटिंग ऐप में आपको ऑडियो फिल्टर का फीचर में मिलता है जिसकी सहायता से वॉइस को बदला जा सकता है।
  • एनिमेशन स्टाइल भी इस ऐप की एक बहुत बढ़िया विशेषता हैं।
  • इसमें कई तरह के इफेक्ट्स जैसे 3D, Wipes, Fades आदि भी देखने को मिलते हैं।
  • आपको इस वीडियो एडिटिंग ऐप में वॉइस रिकॉर्ड करने का ऑप्शन भी मिलता है।

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > 5 मिनट में मोबाइल से डिलीट फोटो रिकवर करे

👉 पोस्ट पढ़े – आसानी से ये गेम खेलकर लोग कमा रहे है लाखों रूपये

2. InShot Video Editing App

यदि आप वीडियो एडिटिंग में थोड़ा सा भी अनुभव रखते हैं तो आपने कभी ना कभी InShot वीडियो एडिटिंग ऐप के बारे में जरूर सुना होगा। यह ऐप बहुत ही आसान इंटरफ़ेस देती है जिस कारण इसे इस्तेमाल करना किसी के लिए भी बहुत आसान हो जाता है। इस ऐप में मौजूद लाजवाब फीचर्स की वजह से इसे सबसे अच्छी वीडियो एडिटिंग एप भी कहा जाता है।

इनशॉट वीडियो ऐप को आप बिना किसी पैसे दिए मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं तथा बहुत ही बढ़िया क्वालिटी की वीडियो एडिट कर सकते हैं।

विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन का नाम InShot – Video Editor & Maker
कुल डाउनलोड 50 करोड़ से अधिक
कुल साइज़ 39 MB
किस देश ने बनायीं है?एशियाई कंपनी
डाउनलोड लिंक Click Here

InShot Video Editing App की विशेषताएँ (Features) –

InShot Video Editor में बहुत ही गजब के फीचर्स उपलब्ध है जो इस प्रकार है –

  • इस वीडियो एडिटिंग ऐप में आसानी से एक वीडियो को दो वीडियो में स्प्लिट मतलब बांटा जा सकता है जो एक बहुत बेहतरीन फीचर है।
  • इस ऐप में आसान तरीके से वीडियो ट्रेनिंग करने का विकल्प मौजूद है।
  • आप इनशॉट वीडियो ऐप में आसानी से दो वीडियो क्लिप को मर्ज कर सकते हैं।
  • फोटो तथा वीडियो को आसानी से इंपोर्ट कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको वीडियो पर कई प्रकार के फिल्टर लगाने का फीचर मिलता है।
  • आपने किसी भी प्रकार की विडियो में किसी भी प्रकार के संगीत या ध्वनि को जोड़ने का फीचर मौजूद है।
  • इन शॉर्ट वॉइस ओवर इसके साथ आता है।
  • वीडियो में एनिमेशन, Sticker या Text जोड़ने का फीचर भी मौजूद है।

3. Filmora Go Video Editor

अब हम जिस वीडियो एडिटिंग ऐप की बात कर रहे हैं उसका वीडियो एडिटिंग की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है। बहुत बड़े बजट की मूवीस तक Filmora सॉफ्टवेयर से एडिट की गई है। लेकिन यहां पर हम बात करने वाले हैं Filmora की उस ऐप के बारे में जो मोबाइल के उपयोगकर्ताओं के इस्तेमाल के लिए बनाई गई है।

FilmoraGo, फिल्मोरा की तरफ से मोबाइल यूजर्स को वीडियो एडिटिंग करने के लिए दिया गया एक तोहफा है। आप आसानी से किसी भी प्रकार की वीडियो इस ऐप में मुफ्त में एडिट कर सकते हैं। यह ऐप बहुत ही सरल इंटरफेस के साथ आता है जिस कारण कोई भी आसानी से इसमें वीडियो एडिटिंग कर सकता है।

फिल्मोड़ा गो मैं बहुत सारे यूनिक फीचर्स है जो इसे अन्य वीडियो एडिटिंग ऐप से बेहतर बनाते हैं। आइए डालते हैं FilmoraGo वीडियो एडिटिंग एप्स के बेहतरीन फीचर्स पर एक नजर।

विडियो एडिटर का नाम FilmoraGo – Video Editor & Maker
कुल डाउनलोड 5 करोड़ से ज्यादा
एप्लीकेशन का कुल साइज़ 62 MB
कहाँ विकसित हुई?एशिया
डाउनलोड लिंक Click Here

Filmora Go के बेहतरीन फीचर्स (Features) –

FilmoraGo में बहुत सारे अलग फीचर्स मौजूद है जो वीडियो को एडिट करना बहुत ही सरल बना देते हैं इसके फीचर्स है –

  • फोटो तथा वीडियो को इंपोर्ट बड़ी आसानी से तथा तेजी के साथ किया जा सकता है।
  • वीडियो पर टैक्स स्पीकर या इमेजेस को लगा सकते हैं।
  • आप नहीं आपको वीडियो मर्ज करने का ऑप्शन मिलता है।
  • आप वीडियो एडिट करने के बाद उसका प्रीव्यू देखकर यह भी चेक कर सकते हैं की वीडियो ठीक से एडिट हुई है या नहीं।
  • एक टच में किसी भी वीडियो में आप टेंप्लेट या इफेक्ट लगा सकते हैं।
  • वीडियो एक्सपोर्ट करते समय आपको व 1:1 तथा 16:9 का अनुपात मिलता है जो किसी भी वीडियो के लिए एक बहुत अच्छी बात है।
  • एक ही वीडियो में कई फास्ट या स्लो मोशन बढ़ाने का फीचर मौजूद है।
  • इसमें आपको रिवर्स वीडियो बनाने का ऑप्शन भी मिलता है।

👉 पोस्ट पढ़े > आसानी से घर बैठे पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके

4. Power Director Video Editor

यदि आप फ्री में वीडियो को एडिट करने के लिए किसी ऐप की खोज में है तो पावर डायरेक्टर पर आपकी खोज खत्म हो जाती है। यह वीडियो एडिटिंग ऐप अपने यूजर्स को बहुत ही आसान इंटरफ़ेस प्रदान करती है। जिस कारण कोई अनुभवहीन व्यक्ति भी आसानी से वीडियो एडिट कर सकता है PowerDirector बिल्कुल काइन मास्टर एक की तरह है काम करती है।

इस वीडियो एडिटिंग आप की जो बात इसे सबसे खास बनाती है वह है इसका मुफ्त में उपयोग करना। जी हां आप इस मोबाइल ऐप में बिना किसी पैसे दिए बेहतरीन क्वालिटी की वीडियोस को एडिट कर सकते हैं। पावरडायरेक्टर कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

विडियो एडिटर का नाम PowerDirector – Video Editor
कुल डाउनलोड 10 करोड़ से अधिक
कुल साइज़ 82 MB
किस देश में विकसित?ताइवान
डाउनलोड लिंक Click Here

Power Dirctor विडियो एडिटर की विशेषताएँ (Features) –

पावरडायरेक्टर वीडियो एडिटिंग ऐप में बहुत अलग तरह के फीचर्स मौजूद हैं जो इसे अन्य वीडियो एडिटिंग ऐप से बेहतर बनाते हैं। आइए देखते हैं पावर डायरेक्टर ऐप में कौन-कौन से फीचर हमें मिलते हैं –

  • PowerDirector एप का सबसे खास पिक्चर है कि आप इसमें एचडी वीडियो एडिट कर सकते हैं।
  • 4K वीडियो भी ऐप में एक्सपोर्ट की जा सकती है।
  • आसानी से फोटो वीडियो ऑडियो को मर्ज किया जा सकता है।
  • यूट्यूब के लिए वीडियो एडिट करना बहुत ही सरल है।
  • इस ऐप में आपको क्रोमा की का फीचर भी मिलता है।
  • पावरडायरेक्टर वीडियो एडिटिंग एप स्लो मोशन एडिटर के साथ आता है।
  • इस वीडियो एडिटर में वीडियो पर लगाने के लिए बहुत सारे गजब के इफैक्ट्स मिलते हैं।

5. Action Director Video Editor

अगर आपने पावर डायरेक्टर वीडियो एडिटिंग ऐप का उपयोग किया है तो आपको एक्शन डायरेक्टर वीडियो एडिटिंग एप भी बहुत पसंद आने वाला है। इस एप्लीकेशन को भी उसी कंपनी ने बनाया है जिसे पॉवर डायरेक्टर ने बनाया है। यह ऐप खासकर उन क्रिएटर्स के लिए बनाई गई है जो फास्ट मूविंग एनिमेशन या एक्शन वाली वीडियो बनाते हैं।

ActionDirector ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है यह है फ्री वर्जन में भी उपलब्ध है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात जो मुझे पसंद है वह है इसका मोबाइल यूजर्स के लिए बना इंटरफ़ेस। कोई भी मोबाइल उपयोगकर्ता अपनी वीडियो को आसानी से एक्शन डायरेक्टर ऐप की मदद से मोबाइल पर ही एडिट कर सकता है।

विडियो एडिटिंग एप का नाम ActionDirector – Video Editing
एप्लीकेशन के कुल डाउनलोड 1 करोड़ से अधिक
कुल साइज़ 53 MB
किस देश ने विकसित की?ताइवान
डाउनलोड लिंक Click Here

Action Director विडियो एडिटिंग एप की विशेषताएँ (Features) –

एक्शन डायरेक्टर वीडियो एडिटिंग एप के फीचर्स बहुत ही बेमिसाल है जिस कारण यह ऐप वीडियो एडिटर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। आइए डालते हैं एक नजर ActionDirector Video Editor के बेहतरीन फीचर्स पर –

  • इस ऐप का जो सबसे अलग फीचर है वह है लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग आप इसी ऐप से वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं तथा एडिट कर सकते हैं।
  • वीडियो पर एनिमेशन लगाने के लिए एक अच्छा फीचर दिया गया है।
  • इस ऐप में आपको कई सारे फुल टच मिल जाते हैं।
  • वीडियो पर लगाने के लिए इफेक्ट तथा प्लेयर्स के भी ऑप्शन एडिटर में उपलब्ध है।
  • वीडियो को एचडी क्वालिटी मैं एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  • वीडियो को स्पीड करने का तथा मर्ज करने का फीचर भी ऐप में मौजूद है।
  • वीडियो एडिट करते समय टैक्स प्लेयर्स आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है।

6. VideoShow – Video Editor & Maker

यदि आप किसी ऐसे वीडियो एडिटिंग एप की तलाश में है जिसमें बेसिक फीचर्स हो। ताकि आप आसानी से वीडियो को एडिट कर सके, तो VideoShow Editing App आपके लिए परफेक्ट होगी। यह बेसिक वीडियो एडिटिंग फीचर्स के साथ आती है जो इसे अन्य एडिटिंग ऐप से भिन्न बनाती है।

VideoShow Editor को मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप से आप सरलता से अपने मोबाइल पर ही किसी भी प्रकार की वीडियो को एडिट कर सकते हैं। इसमें कई फीचर्स है जो वीडियो को एडिट करना बहुत बहुत सरल बना देते है।

एडिटिंग एप्लीकेशन का नाम VideoShow – Video Editor & Maker
कुल डाउनलोड 10 करोड़ से अधिक
एप का कुल Size 42 MB
किस देश ने विकसित किया?सिंगापुर
एप्लीकेशन डाउनलोड लिंक Click Here

VideoShow एडिटर की विशेषताएँ (Features) –

VideoShow एडिटिंग ऐप में कई फीचर है जिस कारण अधिकतर वीडियो एडिटर इस ऐप को पसंद करते हैं। मोबाइल पर वीडियो एडिट करने वालों के लिए यह फीचर बहुत काम के हैं। आइए जानते हैं विडियोशो के फीचर्स के बारे मे –

  • वीडियो को आसानी से स्पीड करने का ऑप्शन मौजूद है।
  • किन्हीं दो वीडियो को सिर्फ एक टच में मर्ज किया जा सकता है।
  • वीडियो पर टेक्स्ट फिल्टर लगाने का फीचर्स मौजूद है।
  • VideoShow एडिटिंग ऐप में आपको कई सारे इफेक्ट्स मिलते हैं जिनसे वीडियो बहुत बेहतर बन जाती है।
  • इस वीडियो एडिटिंग ऐप में वीडियोस को क्रॉप तथा प्रेम करने का ऑप्शन भी मिलता है
  • वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
  • इस वीडियो एडिटिंग ऐप में आपको अपनी एडिट की वीडियो को शेयर करने का विकल्प भी मिलता है जिसकी सहायता से आप किसी भी प्लेटफार्म पर वीडियो को साझा कर सकते हैं या अपलोड कर सकते हैं।

👉 पोस्ट पढ़े > अगर आप भी चलाते है इन्टरनेट तो साइबर सुरक्षा जानना है जरुरी

7. Vita – Video Editor & Maker

जब बात हो रही हो मुफ्त वीडियो एडिटर्स की तो Vita Video Editor की बात ना ह ऐसा करना तो नाइंसाफी होगा। बीटा एक बहुत ही प्रसिद्ध वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसके गूगल प्ले स्टोर पर 50000000 से भी ज्यादा डाउनलोड है।

आप इसके डाउनलोड को देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितनी अच्छी है। इस ऐप का आसान प्रारूप इसे और वीडियो एडिटर से भिन्न बनाता है। इस ऐप में दिए गए फीचर बेमिसाल है, जो आपको शायद किसी और मुफ्त वीडियो एडिटिंग ऐप में देखने को ना मिले।

एप्लीकेशन का नाम Vita – Video Editor & Maker
कुल डाउनलोड 5 करोड़ से अधिक
कुल साइज़ 100 MB
किस देश में विकसित हुई?अमेरिका
डाउनलोड लिंक Click Here

Vita Video Editor की विशेषताएँ (Features) –

जैसे कि हमने ऊपर चर्चा की इस ऐप की सबसे खास बात है इसके फीचर्स। Vita Video Editor हमको कुछ अलग ही तरह के फीचर्स देता है जो हमारे लिए वीडियो को एडिट करना बहुत ही सरल बना देता है। चलिए देखते हैं इस ऐप के गजब के फीचर्स कौन से है –

  • वीडियो को एचडी क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  • इस ऐप में हमें वीडियो की स्पीड को बढ़ाने का तथा उस पर स्लो मोशन लगाने का फीचर भी मिलता है।
  • वीडियो को अधिक सिनेमैटिक बनाने के लिए वीडियो ट्रांजैक्शन का उपयोग कर सकते हैं।
  • ऐप में आपको Dreamy Glitch, Glitter तथा ब्लाइंड इफैक्ट्स जैसे कमाल के फीचर मिलते हैं।
  • कलर ग्रेडिंग के लिए वीडियो पर फिल्टर को लगाया जा सकता है जो एक गजब का फीचर है।
  • ऐप में आपको संगीत लाइब्रेरी मिलती है जहां से मुफ्त में गानों को वीडियो पर लगाया जा सकता है।
  • यदि आप ब्लॉक बनाने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको यहां पर आसान वीडियो टेंप्लेट मिलती है।
  • बीटा वीडियो एडिटर में हमें पहले से बने फौंट्स एनिमेटेड टैक्स शैडो कलर आदि ईको वीडियो पर लगाने का फीचर मिलता है।

👉 पोस्ट पढ़े > जाने कैप्चा क्या है इसे कैसे हल करते है

FAQ (सवाल-जबाब)

बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्स कौन-सी है?

PowerDirector, InShot, FilmoraGo आदि बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्स है. अधिक एप के बारें में जानने के लिए पोस्ट पढ़े.

मोबाइल पर वीडियो एडिटिंग कैसे करें?

किसी भी मोबाइल विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन की मदद से आप विडियो एडिट करना शुरू कर सकते है. हमने PowerDirector जैसे की कई मुफ्त एप के बारे में पोस्ट में बताया है.

आज हमने क्या जाना?

आज हमने बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्स (Video Editing Apps for Mobile in Hindi) के बारें में जानकारी प्राप्त की। हमने वीडियो एडिटिंग अप्प फॉर एंड्राइड, फ्री में विडियो एडिट करने वाले एप या एप्लीकेशन, वीडियो एडिटिंग ऐप डाउनलोड, वीडियो एडिट करने वाला ऐप के बारे में विस्तार से जाना। हम उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी। आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट में बताना न भूले।

👉 सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली पोस्ट

Leave a Comment