Azim and Bushra Marriage : अजीम बहुत दिनों से ऐसी लड़की की तलाश में थे, जिनसे उनकी शादी हो चुके। अजीम मंसूरी की लम्बाई बहुत कम है जिस बजह से उनका विवाह नहीं हो रहा था।

यह है पूरा मामला?
सभी के मन में एक ख्याल होता है कि उनकी शादी उनके मनपसंद जीवनसाथी के साथ हो। इसी तरह अजीम का भी एक ख्वाब था, कि उन्हें भी उनके सपनों की रानी मिल जाए. लेकिन अजीम का कद छोटा होने के कारण उनके माता-पिता उनकी शादी की मुराद पूरी नहीं कर पा रहे थे।
लेकिन कहते हैं ना अगर किसी चीज को पूरी शिद्दत के साथ खुदा से मांगा जाए तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में जुट जाती है। इसी तरह अजीम को भी अपने सपनों की रानी बूशरा के रूप में आखिरकार मिल ही गई।
अब वह दोनों अपनी शादी की तैयारी में जुटे हुए हैं। अजीम यूपी के शामली के कैराना क्षेत्र के मोहल्ला जोड़वा कुए के निवासी हैं।
👉 यह भी पढ़े > अगर रहता है वीपी हाई तो खाएं ये 13 चीजे
मुलायम सिंह, योगी आदित्यनाथ से लगा चुके है शादी कराने की गुहार
अजीम अपनी शादी से बहुत खुश हैं। अपनी शादी कराने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्मंत्री अखिलेश यादव से लेकर उनके पिता मुलायम सिंह यादव तक गुहार लगाई थी।
उनकी उम्र 27 साल हो चुकी है, लेकिन कोई भी उनसे विवाह करने को तैयार नहीं था।
कैसे मिली अजीम को बुशरा?
दरअसल जब अजीम ने मुलायम सिंह यादव, योगी आदित्यनाथ से अपना विवाह कराने की गुहार लगायी तो सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया के कारण अजीम को अपने सपनों की रानी मिल ही गई। और अजीम और बुशरा की शादी की तैयारियां होने लगी।
कब है विवाह?
अजीम जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, उनका निकाह आने वाली 7 नवंबर को बुशरा के साथ तय हो गया है।
दोनों की मंगनी अभी कुछ महीने पहले ही हुई हैं, इस मंगनी से दोनों ही बहुत खुश दिखाई देते हैं।
अजीम की लंबाई 2.5 फिट है। और अजीम का विवाह उनसे लंबाई में थोड़ी बड़ी बुशरा से तय हुआ है। बुशरा की लंबाई 3.2 फिट है।
👉 यह भी पढ़े > डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम के ये 11 विचार आपका जीवन बदल देंगे
नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ व अखिलेश यादव को देंगे न्योता
पूछे पर अजीम मंसूरी कहती है वह अपनी शादी का निमंत्रण प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को देंगे।
👉 अधिक पसन्द की जाने वाली पोस्ट
- 5 बेहद ही सस्ते ईयरफ़ोन एक बार जरूर दिखे
- ये 9 गेम खेलकर आप कम सकते है लाखों
- विटामिन D की कमी के भयंकर नुक्सान नहीं पहचानते आप