5 बेहद ही सस्ते ईयरफोन | Best Earphones in Budget in Hindi

सस्ते ईयरफोन बजट में (Cheap, Best Earphones in Budget, Best Earphones in Hindi)

best earphones in budget in hindi
Best Earphones in Budget

हम सभी म्यूजिक सुनते है या कोई विडियो देखते हैं। संगीत सुनना या विडियो देखना तभी ठीक होता है जब उसकी बजह से हमारे पास के लोग परेशान ना हो। हमारे चलाये गानों की आवाज दुसरो तक ना जाए इसलिए हम ईयरफोन का उपयोग करते हैं। लेकिन ऐसे ईयरफोन ढूँढना, जो सस्ते हो तथा जिनसे कानो में भी दर्द न हो बड़ा ही मुश्किल है। इसलिए हम आपके लिए लाये है 5 ऐसे ईयरफोन जो बेहद सस्ते है तथा कानों पर भी आवाज का नकारात्मक प्रभाव कम ही पड़ता हैं।

ईयरफोन क्या है?

ईयरफोन एक प्रकार की डिवाइस होती है। यह एक आउटपुट डिवाइस है। इसे फोन से कनेक्ट करके, इसका उपयोग कान में लगाकर म्यूजिक सुनने और फोन के जरिए किसी दूसरे व्यक्ति से बातचीत करने में कर सकते हैं।

आज का ईयरफोन एक आम जरूरत ही बन गया है। ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल म्यूजिक सुनने में करते हैं ।

इयरफोन कान में लगाकर जब हम किसी से बात करते हैं तो वह बात किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं सुनाई देती। इस तरह हम किसी से भी सीक्रेट बात कर सकते हैं। लेकिन इसका ज्यादा लंबे समय तक उपयोग करना हानिकारक भी हो सकता है। और फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से अक्सर देखा गया है कि इसका अधिक इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को कानों में दर्द की शिकायत होने लगती है।

इसीलिए इसका एक निश्चित दायरे में ही इस्तेमाल करना चाहिए।

5 ऐसे earphones जो हमारे बजट में आ सकते हैं। (Best Earphones in Budget)

ईयरफोन एक ऐसी आउटपुट डिवाइस होती है, जिसका उपयोग आजकल सभी करने लगे हैं। और बाजार में कई तरह के ईयरफोन उपलब्ध है।

जिनमें से कुछ इयरफोन काफी महंगे होते हैं जिनको खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं होता । लेकिन कुछ ईयरफोन ऐसे होते हैं जो सभी के बजट में आ सकते हैं और कम लागत में सभी अच्छी डिवाइस प्राप्त कर सकते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ईयरफोन के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। आइए आगे जानते हैं

1. Sennheiser CX 120 BT-

इस प्रकार के ईयरफोन बिना वायर वाले होते हैं यानी वायरलेस। इन इयर फोंस में एक नेकबैड लगा होता है जिससे यह जुड़े हुए होते हैं।

इन एयरफोर्स में aptx और SBC कोडक सपोर्ट और हाई क्वालिटी ऑडियो उपलब्ध होती है।
इस प्रकार के ईयर फोन्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए 4.1 ब्लूटूथ दिया जाता है। इस प्रकार के ईयरफोन एक बार चार्ज करने के बाद 6 से 7 घंटे चल जाते हैं।

और इनकी बैटरी भी एक से डेढ़ घंटे में चार्ज हो जाती है। आपके लिए यह एक बेहतर चॉइस हो सकती है। और इनकी कीमत की बात करें तो इस प्रकार के इयरफोंस 1,290 मे किसी भी मोबाइल शॉप से मिल जाते हैं।

2. Boat bassheads

इस तरह के इयर्स फोन में एक्स्ट्रा बेस साउंड होती है। जो लोगों को बहुत अधिक पसंद आती है। खासकर भारतीय लोगों को अधिक बेस पसंद होता है। Boat एक इंडियन ब्रांड है।
बोट ईयरफोन के क्षेत्र में काफी छाया हुआ है।

इस तरह के एयर फोंस के लिए अमेजॉन पर 100000 लोगों ने रेटिंग दी है। आपको भी इसको यूज़ करके देखना चाहिए तभी पता चलेगा यह पैसा वसूल है या नहीं। इस तरह के ईयरफोन की कीमत की शुरुआत 350 से 850 तक की जाती है। लेकिन 519 तक आपको इस मॉडल के बेस्ट क्वालिटी वाले ईयरफोन मिल जाएंगे।

इस तरह के एयर फोन में माइक दिया गया है और इसकी बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी होती है।

👉 यह भी पढ़े > 5 बहुत ही सस्ते व अच्छे ईयरफोन

3. Sony wi-xb 400

इस तरह के हेडफोन की क्वालिटी काफी अच्छी होती है। सोनी कंपनी बहुत अच्छे प्रोडक्ट सेल करती है। यह एक बहुत ही पुरानी कंपनी है। यह इयरफोन सोनी कंपनी का है।

इयरफोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया जाते हैं और टेक्नोलॉजी द्वारा इस तरह के इयरफोन को वायरलेस बनाया गया है।

इन इयरफोन की बैटरी लाइफ 10 से 15 घंटा होती है और यह चार्ज होने में कम से कम एक घंटा लगाती है। सोनी ईयरफोन सबसे अच्छे एयर फोंस में से एक है।

दैनिक उपयोग के लिए इस तरह के ईयरफोन एक अच्छा विकल्प है। इन इयर फोंस की साउंड क्वालिटी काफी अच्छी होती है। इस तरह के इयरफोन में अधिक वजन नहीं होता। यह बहुत ही हल्के होते हैं।
इन ईयरफोन की कीमत 1500 से 1600 के करीब होती है।

4. JBL c200si in-ear headphone

इस तरह के ईयरफोन की क्वालिटी काफी अच्छी होती है और इनका डिजाइन भी काफी बेहतरीन होता है। जेबीएल द्वारा पेश किए गए ये इयरफोंस वजन में काफी हल्के होते हैं।

इन ईयरफोन की बायर 1.2 मीटर लंबी होती है, जिससे आपको ईयरफोन को मोबाइल में प्लग करने में आसानी होती है।

इस इयरफोन के साथ आपको यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल के साथ माइक्रोफोन भी दिया गया है, जिसके द्वारा आप आसानी से किसी भी कॉल को रिसीव करके बात कर सकते हैं। इस प्रकार के ईयरफोन की कीमत 1000से 1200 के लगभग होती है।

👉 यह भी पढ़े > मोबाइल से डिलीट फोटो 5 मिनट में ऐसे करे सकते है रिकवर

5. mi wired earphone

यह ईयरफोन शाओमी कंपनी के हैं। इस कंपनी ने इंडिया में स्मार्ट फोनों के साथ काफी प्रसिद्धि हासिल की है।

शाओमी के स्मार्टफोन की डिमांड को देखते हुए, इस कंपनी ने यूजर्स के लिए अपनी कंपनी के ईयरफोन को भी कस्टमर के लिए उपलब्ध कराया है।

इन इयरफोंस में आपको काफी अच्छा बेस मिल जाता है और इसकी वायर काफी बेहतरीन है जो उलझती नहीं है। mi ईयरफोन को बेहतरीन कंट्रोल और माइक्रोफोन के साथ यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इसमें आपको एल शेप का कनेक्टर भी दिया गया है।

इन इयरफोन के डिजाइन में तिरछापन है ,जिससे यूजर्स को एक फायदा यह होगा। कि इयरफोन को यूज करते हुए यूजर्स को बाहर की आवाज कानों में नहीं पहुंचेगी।

इस तरह के ईयरफोन की कीमत 1000से 1500 के बीच ही होती है।

आज हमने क्या जाना?

आज हमने कुछ बजट में आने वाले ईयरफोन (Best Earphones in Budget) के बारें में जाना। उम्मीद करते है आपको अपनी पसंद का इयरफोन मिल गया होगा।

👉 सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले लेख

Leave a Comment